त्योहार के समय भी नगर परिषद कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
जावद त्योहार के समय भी नगर परिषद के सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है, स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारी आज शिवरात्रि के अवसर पर वेतन का इंतजार कर रहे हैं, नगर परिषद के इतिहास में यह पहला अवसर है जब यहां पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है, इसलिए इस दौर को कर्मचारियों के लिए अच्छे दिन के रूप में नहीं माना जा सकता है, अच्छे दिन तो उन लोगों के माने जा सकते हैं जिन्होंने कहीं पर भूखंड, एवं कहीं पर आम रास्ता बेचने की प्रक्रिया को अंजाम दिया है, भूखंड एवं आम रास्ता बैचो जैसी योजना प्रारंभ करने के बावजूद कर्मचारी जनवरी महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी महीने के 2 दिन शेष बचे हैं, इसी के अंतर्गत कल मंगलवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा (रजि) के जिला प्रभारी दिलीप पथरोड (नीमच,) जिला अध्यक्ष श्याम लाल घेंघट (नीमच) से निम्न विषयों पर चर्चा की नगर परिषद में कार्यरत वाल्मीकि बंधू सफाई कर्मचारी मजदूर गणों को समय से वेतन नहीं दिया जाता है। इससे वाल्मीकि बंधूओ को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उच्च पदाधिकारीयों के आदेश से हमने आज नगर परिषद कार्यालय के सामने (सी.एम.ओ) जगजीवन शर्मा (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) को ज्ञापन तहसील अध्यक्ष कमल कंडारा, नगर अध्यक्ष अनिल राडोदिया एवम समस्त पदाधिकारीयों जावद द्वारा दिया गया।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा से इस विषय में चर्चा की गई, उन्होंने कहा राज्य सरकार से चुंगी समय पर प्राप्त होती है तो हमारे द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन प्रदान किया जाता है, जनवरी महीने का वेतन आज या कल में सभी कर्मचारियों के खाते में पहुंचा दिया जाएगा,