कैंट पर उमड़ी महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, पीएसी तैनात...
वाराणसी। महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया और प्रवेश द्वारों पर यात्रियों का दबाव बढ़ने से रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। ट्रेनों में ठसाठस भीड़ होनें के कारण प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पीएसी को तैनात करना पड़ा।
स्टेशन परिसर में प्लेटफार्मों, यात्री हॉल, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) और प्रवेश द्वारों पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) नें व्यापक प्रबंध किए। श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित रखने के लिए कैंट स्टेशन के पहले और दूसरे प्रवेश द्वार पर 2,000-2,000 यात्रियों की क्षमता वाले होल्डिंग एरिया बनाए गए, जहां उन्हें अस्थायी रूप से रोका गया।
सर्कुलेटिंग एरिया में जमा यात्रियों को भी सुरक्षा बलों नें इन होल्डिंग क्षेत्रों में भेजा। ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद ही यात्रियों को नियंत्रित तरीके से प्लेटफार्म की ओर भेजा गया, जिससे अनावश्यक भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत किया जा रहा है। यात्रियों को सुविधा देनें के लिए स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती की गई है, जिससे ट्रेनों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके।