जल पुलिस राहगीरों से अपील करते हुए गंदे नाले के पानी में स्नान न करें।

 

जल पुलिस राहगीरों से अपील करते हुए गंदे नाले के पानी में स्नान न करें। 


अयोध्या: मर्यादा / पुरुषोत्तम भगवान राम के नगरी अयोध्या में महाकुंभ स्नान के बाद लाखों राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं । सरयू नदी में जलस्तर कम होने के चलते घाट से जल काफी दूर हो गया राजघाट निर्मोचन घाट गोलाघाट लक्ष्मण घाट पर बह रहे गंदे नाले के पानी में ही भर्मित होकर यात्री स्नान कर रहे हैं । गौ सेवक कविराज दास ने तत्काल लक्ष्मण घाट पुलिस चौकी व जल पुलिस को सूचना दी मौके पर जल पुलिस प्रभारी रूबे मौर्य ने खुद जल पुलिस उप निरीक्षक जयवीर सिंह यादव उप निरीक्षक नित्यानंद के साथ घाट पर मोर्चा संभाला उप निरीक्षक जयवीर सिंह यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जल पुलिस पीएसी के जवान नजर रखते हुए श्रद्धालुओं को गंदे पानी में नहाने से रोका जा रहा है यात्रियों को नया घाट पर स्नान करने के लिए बताया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने