महाकुंभ में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के आगमन को लेकर सीएम ने दिये तैयारियों का निर्देश
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला की आगे की तैयारियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। सीएम ने कहा कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक गणमान्य प्रयागराज आ सकते हैं और इसके साथ ही 22 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां होगी।इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जानी चाहिए।