कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति, जावद जिला नीमच, (म.प्र.) की और से सूचना

जावद नगर के एवं आस पास ग्रामीण इलाको में रहने वाले समस्त कृषक बन्धुओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि मंडी समिति जावद के मंडी प्रांगण में कृषि उपज लहसुन एवं अन्य समर उपज का कय विक्रय कल दिनांक 24.01.2025 शुक्रवार को समय प्रातः 10:15 बजे पर माननीय श्री ओमप्रकाश जी सकलेचा विधायक महोदय एवं पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन भोपाल की उपस्थिति में प्रारम्भ हाने जा रहा है।

अतः समस्त जावद नगर के एवं आस पास के ग्रामीण कृषको से अनुरोध है कि अपनी कृषि उपज जिंस लहसुन एवं अन्य उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण जावद में लाकर उपस्थित रहे तथा कृषि उपज जिंसो का तौल इलेक्ट्रानिक्स तौल कॉटों से तथा कृषि उपज उपजो का नगद भुगतान प्राप्त करें।

साथ ही मण्डी समिति जावद के समस्त पंजीकृत अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों हम्मालों एवं तुलावटियों के साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध है कि आप भी कल दिनांक 24/01/2025 शुक्रवार को समय प्रातः 10:15 बजे उपस्थित रहने की कृपा करें।

निवेदक कृषि उपज मण्डी समिति जावद जिला नीमच म.प्र.

कृषि उपज मंडी समिति जावद जिला नीमच म.प्र.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने