झाँसी - बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ई-समाधान पोर्टल शुरू करने जा रहा है, जिस पर छात्र-छात्राएं, शिक्षक ही नहीं कर्मचारी व आमजन भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। खास बात यह कि दर्ज शिकायत की एक-एक प्रति बीयू और यूजीसी के नोडल अधिकारी के पास पहुंचेगी। बीयू के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने विवि अथवा संबद्ध शिक्षण संस्थान की शिकायतों के लिए ई-समाधान पोर्टल शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं, जो यूजीसी की वेबसाइट से लिंक होगा।
बीयू की वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in पर जाकर जाकर ई-समाधान पोर्टल पर क्लिक कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हर शिकायत के लिए अलग-अलग निस्तारण का समय निर्धारित किया गया है। यदि तय समय पर शिकायत का निस्तारण नहीं होगा तो यूजीसी की तरफ से रिमांइडर के साथ देरी की वजह पूछी जाएगी। 15 दिन के अंदर पोर्टल शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसका नोडल अधिकारी प्रो. अर्चना वर्मा को बनाया है।
Source- अमर उजाला