1. दिनांक 01 जनवरी 2025 से सदस्यता शुल्क न्यूनतम 1100 रुपये होगा जिसमे सदस्यता के साथ ब्लाक में कोई पोस्ट भी प्रदान की जाएगी।
2. दिनांक 01 जनवरी 2025 से जो भी सदस्य अपने अंडर में या अपने रेफरेंस से नए सदस्य या पदाधिकारी की नियुक्ति करेंगे उक्त नियुक्ति से प्राप्त डोनेशन का 20% प्रतिशत अनुदान नियुक्तिकर्ता को कार्यालय खर्च के लिए प्रदान किया जाएगा।
3. ऐसे सदस्य जिनकी सर्वाधिक सदस्यता होगी उन्हें राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
4. एचआरपीसी के सदस्य अन्य शासकीय संस्थाओं / एनजीओ / संस्थानों / कंपनियों / समाज सेवियों / नागरिकों आदि के माध्यम से डोनेशन करवाते है तो उक्त फण्ड की 50% राशी उन्हें कार्यालय खर्च के लिए प्रदान की जाएगी एवं दानदाता को डोनेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जिससे वह अपने इनकम टेक्स में बेनिफिट प्राप्त कर सकते है।
राष्ट्रीय कार्यालय
www.hrpcindia.org
Helpline 8929351135
नोट-
मानवाधिकार से सम्बंधित नियमित अपडेट प्राप्त करने के लिए HRPC का WhatsApp Channel ज्वाइन करें।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb1BRiF0wajvoO2ed332
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश