भोपाल, 15 दिसंबर 2024: सद्गुरु श्री बजरंग दास दादाजी महाराज जी की असीम कृपा और आचार्य पंकज शर्मा जी की प्रेरणा से सेवा भारती आनंद धाम, शिवाजी नगर भोपाल में भव्य रामायण पाठ और सत्संग का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष रूप से श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत रहा, जिसमें आचार्य पंकज शर्मा जी की आशीर्वादमयी उपस्थिति ने उसे और भी दिव्य और सुंदर बना दिया।
इस दिव्य कार्यक्रम में श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। आचार्य पंकज शर्मा जी के मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की। उनके आने से वातावरण में विशेष प्रकार की आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ, जिससे सभी भक्तगण गहरी शांति और संतुष्टि का अनुभव कर पाए।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने न केवल श्रीराम के आदर्शों, प्रसंगोंवसे प्रेरणा ली, बल्कि अपने जीवन में शांति, साधना और भक्ति के महत्व को भी महसूस किया। वरिष्ठजनों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता, भाईचारे और शांति का प्रसार होता है।
कार्यक्रम का समापन अत्यंत सकारात्मक और भव्य वातावरण में हुआ, जिससे सभी भक्तगण आशीर्वादित और प्रसन्न महसूस कर रहे थे। यह आयोजन एक अविस्मरणीय और दिव्य अनुभव बन गया, जो सभी के दिलों में स्थायी रूप से अंकित रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ समाजसेवी रश्मि पांडे, आरडी चौधरी, डॉक्टर आरती नामदेव, सरिता गुलाटी, हेमलता शर्मा, प्रियंका शर्मा, टीना शर्मा, पायल पटेल, वीणा विद्या गुप्ता , हरि नामदेव, सकेत शर्मा, विक्रांत शर्मा एवं वृद्ध आश्रम की सभी वृद्धियां, बालाजी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में काव्य धारा प्रवाह मंच की अहम भूमिका रही काव्य धारा प्रवाह मंच आपने फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया ।
Tags
अनुरुद्ध कौरव