नमो नमो क्रांति फाउंडेशन इस संगठन का में उद्देश्य था गरीब बच्चों को असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कमल स्वेटर प्रोवाइड करवाया जाए आज दिनांक 27/12/2024 जिला कौशांबी महिला प्रपोज्ड की जिला अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व पर आज जिले की बैठक प्रत्यूष हॉस्पिटल जिला अस्पताल के सामने जिला के पदाधिकारी का बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतीत अजय पांडे मंडल अध्यक्ष प्रयागराज मौजूद रहे जिला प्रभारी सदा व्रत पांडे अनिल कश्यप जिला उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष लव कुश सोनी अभिषेक सोनी उमेश पांडे सूरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश