मरुधरा किसान यूनियन अलवर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीना महावार को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


,
अलवर |30दिसंबर 2024
    
मरुधरा किसान यूनियन अलवर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीना महावार को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
मरुधरा किसान यूनियन अलवर टीम से प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश महासचिव जगन्नाथ गोयल के नेतृत्व में अलवर जिला अतिरिक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का जायजा कराकर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया, प्रतिनिधि मंडल में जगन्नाथ गोयल प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा , जितेंद्र यादव मीडिया प्रभारी, कान सिंह शहर अध्यक्ष मौजूद रहे, जिसे हेमलता बलिदानी प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा ने बताया कि अलवर के राजगढ, मालाखेडा, तहसील व तिजारा खैरथल , बहरोड कोटपुतली सहित कई जिलों की तहसीलों में भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की रबी की फसल को 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है ,जिसे लेकर मरुधरा किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा से पत्र भेजकर किसानों की खराब हुए फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की है साथ ही जगन्नाथ गोयल जी ने कहा कि सिर्फ जायजा लेने और आश्वासन देने से किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा किसान इस समय बहुत ज्यादा संकट में आ गया है किसानों की पूर्व में भी खरीफ की फसल भी पूरी तरह खराब हो गई थी उसके बाद किसानों ने बडी उम्मीद के साथ रबी की फसल लगाई जो ओलावृष्टि के कारण काफी हद तक खत्म हो चुकी है , सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द जायजा लेकर मुआवजा राशि जारी की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने