शौर्य स्मारक ट्रस्ट जो काम कर रहा है, अपने मराठा पूर्वजों का इतिहास लोगो के दिलों में आज भी जगाने का ओर अपने नई पीढ़ी को अपने मराठा पूर्वजों के इतिहास से रूबरू कराने का काम कर रहा है, उसके लिए महाराज श्रीमंत जोतिरादित्य सिंधीया जी तरफ से हरियाणा सरकार को 10 करोड रु की मांग करने के लिए सिफारिश पत्र भेजा है, ये शौर्य स्मारक ट्रस्ट (पानीपत) के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। ओर बहुत जल्दी ही यह स्मारक एक नए रूप में नजर आएगा।
मीडिया संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश