18 से 20 दिसंबर 2024 तक, सनातन सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित एक यात्रा शुरू हो रही है, जो झांसी से अयोध्या तक जाएगी। रास्ते में कानपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख स्थल शामिल होंगे।
यात्रा का उद्देश्यये-
🔸 श्रीरामलला के दर्शन और पूजा
🔸 बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा
🔸 गौहत्या पर रोक और गौ माता की रक्षा
🔸 गंगा की स्वच्छता और पुनरुद्धार के लिए जागरूकता
आइए, इस यात्रा में शामिल होकर सनातन धर्म के सम्मान और सुरक्षा में योगदान दें।
सनातन रक्षा यात्रा 2.0
अयोध्या की ओर सनातन धर्म Jhansi To Ayodhya
Ekta Ka Sandesh