बगड़ राजपूत बगड़ मेव उपस्वास्थ्य केन्द्र बगड़ मेव में लूपिन फाउंडेशन द्वारा देशबंधु जन आरोग्य सेवा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।


रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव 

जिला अलवर 




 बगड़ राजपूत बगड़ मेव उपस्वास्थ्य केन्द्र बगड़ मेव में लूपिन फाउंडेशन द्वारा देशबंधु जन आरोग्य सेवा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन। एएनएम मनीषा ने बताया कि यह शिविर हर 15 दिन में अस्पताल में लगाया जाता है इसमें बहुत सी जांच और दवाइयां फ्री दी जाती दम थायराइड और स्वस्थ हृदय संबंधी रोगों का इलाज किया जाता है जिसमें मुख्य चिकित्सक श्री दिनेश चौधरी रहे इस कैंप में लगभग 100 से अधिक मरीजों ने इलाज करवाया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने