नाट्यकार राजकुमार साहू का अनोखा प्रयास,
बच्चों की नाटक कार्यशाला का समापन
बरगढ़/ओड़िशा (सुरेन्द्र मेहेर) : ढोलबंध गांव में सचेतन हेमा नाट्य अनुष्ठान द्वारा नाट्यकार राजकुमार साहू की सहज एवं सरल विधि से आयोजित इस सात दिवसीय कार्यशाला में आसपास के क्षेत्र के 25 बच्चों ने भाग लिया। राजकुमार साहू ने कहानी सुनाना, गायन, नृत्य, अभिनय और पोस्टर बनाना जैसी रचनात्मक कलाएँ रोचक ढंग से सिखाईं। रंजला बाग और विक्रम साहू अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर निर्देशक परमेश्वर बिशी को भाषा साहित्य और नाटक में उनकी विशेषज्ञता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यशाला में बच्चों ने पिता के प्रति प्रेम एवं सेवा के महत्व पर राजकुमार साहू द्वारा लिखित नाटक 'श्रवण कुमार' का रोचक प्रदर्शन किया और अशोक बाहिदार ने सलाहकार बने रहे। महोत्सव के प्रबंधन में महेंद्र साहू, कुलमणि पशैत, चतुर्भुज साहू, जयंत साहू, घनश्याम साहू, घनश्याम भोई, सीताकांत साहू, आदर्श साहू, रवीन्द्र साहू और रोहित साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने सैकड़ों बच्चों को प्रेरित किया है । अभिभावकों द्वारा कला की सराहना की गई है।