रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
अलवर में दिखाई दिया करवा चौथ का चांद
आज अलवर में करवा चौथ का चांद दिखाई दिया जिसमें महिलाओं ने चांद देखकर अपने पते की लंबी उम्र की दुआ मांगी है महिला सुबह से ही व्रत कर कर भूखी प्यासी रही और शाम होते ही चांद उगने का इंतजार करती रही जैसे ही चांद होगा आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और एक साथ चांद को जल चढ़कर अपना व्रत खोल जिसमें उन्होंने तरह-तरह के व्यंजन बनाए और चांद देखकर अपने पति की लंबी उम्र की वह सलामती की दुआ मांगी जिसमें मौजूद रही रजनी देवी, तारा यादव, पूजा राजपूत आदि महिला उपस्थित रही