उरई जिला जालौन से बड़ी खबर उरई गल्ला मंडी में पिछले कई वर्षों से रावण दहन किया जाता है रावण के विशाल पुतले को बनाकर उसको तैयार कर कर रावण दहन की तैयारी की जाती है। और रावण दहन होने से पहले रामलीला का आयोजन किया जाता है और रामलीला का कार्यक्रम चलता है रावण दहन का समय आने पर रावण के पुतले को श्री राम बने हुए व्यक्ति के द्वारा रावण का दहन किया जाता है और यह पुतला बहुत ही विशाल रूप में बनाया गया है और दहन का समय शाम 5:00 बजे किया जाएगा रावण दहन देखने के लिए उरई के आसपास गांव क्षेत्र से लोग भारी संख्या में रावण दहन देखने के लिए आते हैं और रावण को क्रेन मशीन की सहायता से खड़ा किया जाएगा और अभी रावण बनकर तैयार किया जा रहा है और गल्ला मंडी समिति के कई बड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे और आसपास के लोग भी होंगे और रावण के पुतले में अधिक संख्या में जलन सील पदार्थ भरे जाएंगे और पुतला बनाकर तैयार होगा रावण के पुतले के चारों तरफ से एक स्टील का सर्कल बनाया जाएगा और उस सर्कल के बाहर कुछ दूरी पर खड़े होकर रावण दहन देखा जाएगा।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश खास खबर