शिव शक्ति सेवा एवं कल्याण समिति का हुआ पुनर्गठन

शिव शक्ति सेवा एवं कल्याण समिति का हुआ पुनर्गठन


सूरजपुर - विकास कुमार गुप्ता सूरजपुर जिले के ब्लॉक भैया थान में शिव शक्ति सेवा एवं कल्याण समिति ट्रस्ट की बैठक रखी गई जिसमें समिति का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया पुनर्गठन हेतु बैठक भैया थान के ग्राम पंचायत गेवरा में संपन्न हुई बैठक में अध्यक्ष के लिए रामदेव कुशवाहा एवं सचिन विकास कुमार गुप्ता को चयनित किया गया एवं समिति को नियम कानून को ध्यान में रखते हुए समाज सेवा एवं समिति की विकास हेतु मुख्य उद्देश्य बताया गया समिति के सचिव विकास कुमार गुप्ता ने यह बताया कि हमारी समिति समाज के हित में काम करेगी जिसके लिए समय-समय पर कैंप लगाकर जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य करेगी समस्या का उचित निर्णय लेने पर समिति आंदोलन भी करने की रणनीति बनाई सर्वप्रथम नवरात्रि में समिति का श्री गणेश करेंगे ! बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र दुबे ,
 सुरेंद्र प्रताप सिंह, हरी गुप्ता, चिंतावन राजवाड़े सीताराम, कुशवाहा ,लक्ष्मण कुशवाहा ,प्रदीप कुशवाहा ,लक्ष्मण कुशवाहा, अरविंद ,राजीव तिवारी ,सनलित कुशवाहा संजय , प्रशोताम , सन्तोष, सतेंद्र ,राजेन्द्र आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने