(देवभूमि से भरत सिंह रावत)
------------------------------------
देवभूमि पहाड़ के लिए
आज और कल भारी बरसात का दिन रहा है कहीं भूस्खलन लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है विशेष रूप से चमोली से लेकर रुद्रप्रयाग तक भारी वर्षा हो रही है खाँकरा और धारी देवी के बीच शिरोबगड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा उत्तरकाशी एवं टिहरी में भी बारिश ज्यादा हो रही है जिससे जनजीवन ठहर सा गया है ऋषिकेश हरिद्वार और देहरादून में भी हल्की-हल्की बारिश लगातार है, सड़के तालाब बन चुके हैं, यात्रा करने वालों के लिए दिक्कत समस्या तो है ही फिर भी फिर भी पहाड़ों में जहां भूस्खलन और बाढ़ का खतरा नहीं है उन क्षेत्रों में बारिश के बीच शांति का सुकून महसूस होता है लगता है कि यही वास्तव में स्वर्ग है ।