विकाश कुमार गुप्ता :- सुरजपुर :- सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने पूरे जिले में चलाई गई अभियान । सुरजपुर के हर ग्रामपंचायत व नगरीय निकाय में हर मोहल्ले में हर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने अभियान चलाया गया जिसमें जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, mpw स्वास्थ विभाग, मितानिन, सचिव की ड्यूटी लगाई गई थी । जिसमे शासन की मंशा है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हर व्यक्ति की आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए एक भी व्यक्ति न छुटे जिस हेतु पूरे जिले में हर घर हर व्यक्ति की आयुष्मान कार्ड बनना है । जिसे पूरे जिले में सात प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कर्मचारि घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाई जा रही थी जिसमे ग्राम पंचायत दर्रीपारा में कर्मचारियों से हमारे संवाददाता बिकाश गुप्ता ने बात करते हुए जाना तो कर्मचारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत में 80 % से ज्यादा कि आयुष्मान कार्ड बन चुकी हैं अन्य बचे शेष जो है उनमे से कइयों की कमी होने या मेच न होने के कारण नही बन पाई है तो वही बैजनाथपुर की भी स्थिति लगभग एक जैसा ही है ऐसा माना जा रहा है कि पूरे जिले में लगभग सात प्रतिशत आयुष्मान कार्ड लगभग बन चुकी ही और जो बचा हुआ है उनमें से कुछ की मृत्यु हो गईं हैं तो कुछ का राशन कार्ड नही है यो कुछ अन्य समस्याओं के कारण नही पा रही है ।।