बालोतरा पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर,
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट/टिप्पणी वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा: भारत पत्र राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) सोशल मीडिया पर बालोतरा जिला पुलिस की पैनी नजर, साम्प्रदायिक सोहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को पुलिस द्वारा लगातार चिन्हित किया जा रहा है।
बालोतरा जिला सोशल मीडिया पुलिस सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक/ गलत व आपसी सौहार्द बिगाड़ने जैसी टिप्पणियां करने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिलेभर में पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में फेसबुक व इंस्टाग्राम सोशल मिडिया के प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिकता सौहार्द को प्रभावित करने के संबंध में वायरल की जा रही पोस्ट अभद्र टिप्पणियां / मैसेज को गंभीरता से लेते हुए जारी दिशा-निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं वृताधिकारी सुश्री मनीषा गुर्जर के निकटतम सुपरविजन में बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनिकी सहायता से त्वरित कार्यवाही कर आरोपी युवक गणेश को किया गिरफ्तार।
बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार जिला बालोतरा में गठित सोशल मीडिया सेल द्वारा इंस्टाग्राम व फेसबुक प्लेटफार्म पर समुदाय विशेष की महिला पर एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पणियों को वायरल करने से क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित कर कानून एवं शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने की संभावना को देख पुलिस ने उक्त वायरल पोस्ट / विडियो को गंभीरता से लेकर तकनिकी व आसूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे आरोपी युवक गणेश कुमार पुत्र हेमाराम जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी झुण्ड पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा को किया गिरफ्तार, पुलिस कार्यवाही के दौरान सहायक उप निरीक्षक हनुमाना राम, कांस्टेबल महेंद्र कुमार,घनश्याम सभी पुलिस थाना बालोतरा की उक्त मामले में सराहनीय भूमिका रही।
Tags
भारत पत्र