हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के बोहरा गली स्थित ज़ेनी मस्जिद समीप मदरसा परिसर में जनाब आमिल सा. हुजैफा भाई की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम जनाब आमिल साहब हुजैफा भाई रंगावाला, मदरसा मोईय्यदिया के उस्ताद शेख मुस्तफा भाई और वाली मुल्ला यूसुफ भाई ने मिलकर तिरंगा फहराया, तत्पश्चात राष्ट्रगान का उद्बोधन हुआ और भारत माता की जय के नारे गूंज उठे।
इस दौरान अंजुमन नजमी जमात के अली असगर रंगवाला, शब्बीर रंगावाला, मंसूर बोम्बेवाला, हुजैफा बूटवाला, अलीहुसैन सरवानियावाला, मुस्तफा लोदवाला, बुरहानी गार्ड्स के कप्तान इब्राहीम रंगवाला एवं अन्य सदस्य, दाऊदी बोहरा समाज वरिष्ठजन, बुजुर्ग और मदरसा के बच्चे भी मौजूद रहे।
आमिल सा. हुजैफा भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि मौला (सैय्यदना आली क़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब) तो हमेशा ही फरमाते हैं कि "वतन की मोहब्बत ईमान है" और आप मुमिन हो यानी की ईमान का पालन करने वाले तो हमेशा अपने मुल्क से मोहब्बत करना और उसके प्रति वफादार रहना और किसी भी तरह के गलत कामों में भागीदार नहीं बनना, वतन परस्त बनना। साथ ही उन्होंने हिंदुस्तान की तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ मांगी और हिंदुस्तान में हमेशा अमन रहे यह कामना कर कार्यक्रम का समापन हुआ।