थाना अधिकारी ने कहा, जल्द होगा 7 पेज के,(सुसाइड नोट) का खुलासा


ओम प्रकाश कसेरा
जावद, नगर मैं एक बार फिर सुसाइड नोट की चर्चा चल रही है,
स्थानीय सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप के अंदर पिछले 2 दिनों से सुसाइड नोट के मामले को लेकर पुलिस एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारो पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं,
कि आखिर क्या कारण है जिससे एक महीने से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सुसाइड नोट के मामले का खुलासा नहीं हुआ लोगों में इस मामले को लेकर उत्सुकता प्रमुख कारण यह है, कि 7 पेज के सुसाइड नोट पर आखिर किन लोगों के नाम लिखे हुए हैं, इसी को लेकर नगर में चर्चा चल रही है कि राजनीतिक दबाव से सुसाइड नोट का खुलासा होगा या नहीं,
क्योंकि नीमच के पत्रकार ने भी इस मामले को पिछले दिनों प्रमुखता से उठाया था,

एसडीओपी, पुलिस अधिकारी राम तिलक मालवीय से इस मामले को लेकर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें 7 पेज के सुसाइड नोट के विषय में कोई जानकारी नहीं है, इस मामले कै जांच अधिकारी थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान है, इसलिए वही इस विषय पर जानकारी दे सकते हैं,

थाना अधिकारी राजेश सिंह चौहान ने कहा,
नगर में चल रही चर्चाओं को लेकर कल गुरुवार शाम को थाना अधिकारी राजेश सिंह चौहान से सुसाइड नोट के मामले को लेकर सवाल किए गए,

सवाल, लोग सुसाइड नोट के मामले को लेकर पुलिस और पत्रकारों पर सवाल उठा रहे हैं
इस विषय पर आपका क्या कहना है,
जवाब, किसी भी मामले को लेकर पुलिस एवं पत्रकारों से सवाल करना आम जनता का अधिकार है, जनता सवाल पूछ सकती है,
सवाल, 7 पेज के सुसाइड नोट का खुलासा अब तक क्यों नहीं हुआ,
जवाब, किसी भी मामले की जांच करने में समय लगता है, पुलिस हर पहलू से सुसाइड नोट के मामले की जांच कर रही है इसलिए समय लग रहा है,

सवाल, क्या सुसाइड नोट के मामले को लेकर पुलिस पर राजनीतिक दबाव है,

सवाल, पुलिस पर किसी प्रकार का कोई राजनीतिक दबाव नहीं है, पुलिस निष्पक्ष रूप से इस मामले की जांच कर रही है,

सवाल, पुलिस की जांच कहां तक पहुंची,
जवाब, इस मामले को लेकर पुलिस ने बहुत से लोगों के बयान दर्ज किए हैं, इनमें से कई लोगों ने मारपीट की घटना को लेकर अपने बयान दर्ज नहीं करवाए

सवाल, पुलिस के द्वारा कितने लोगों के बयान दर्ज किए गए 25 से 50 या इससे अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जाने वाले लोगों की संख्या कितनी होगी,

जवाब, पुलिस ने बहुत से लोगों के बयान दर्ज किए , बयान दर्ज किए जाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है

सुसाइड नोट का खुलासा कब तक होगा,
पुलिस के द्वारा बहुत जल्द ही सुसाइड नोट का खुलासा किया जाएगा,

जिला पुलिस अधीक्षक, सूरज कुमार वर्मा से भी इस विषय में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया, परंतु उनसे बात नहीं हुई

यह था मामला,
पिछले महीने 23 नवंबर को लगभग शाम 7 बजे स्थानीय शीतला माता चौक पर कुछ लोगों ने किराने की दुकान चलाने वाले दुकानदार की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की, एवं उसके साथ मारपीट की, हो सकता है इसी घटना से आत्मग्लानि के कारण दुकानदार इंद्रनारायण पिता राधेश्याम पंचोली उम्र करीब 55 वर्ष ने अपनी दुकान के अंदर लगभग रात 10:बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,

मारपीट की घटना के पीछे प्रमुख कारण यह बताया जाता है कि लड़का, और लड़की के भाग जाने के बाद दुकानदार इंद्र लाल पिता राधेश्याम पंचोली पर आरोप लगे थे कि उन्होंने लड़का लड़की को अपने यहां आश्रय देने की बात कही थी, इसी आक्रोश से मारपीट की घटना उग्र रूप में दिखाई थी, और मारपीट की घटना 7 पेज के सोसाइट नोट के साथ आत्महत्या तक जा पहुंची,
तो दूसरी और लड़की की मां ने भी अपनी ओर से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ जावद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था,
नगर में हुई इस घटना से सभी हैरान थे,
सुसाइड नोट पर स्थानीय नेताओं एवं मारपीट करने वाले लोगों के, या फिर पुलिस के जवानों के नाम लिखे गए हैं या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट