जावद । कोरोना काल के पश्चात पहली बार डॉ. सैयदना आली क़दर मुफद्दल
सैफुद्दीन साहब की 78वी सालगिरह के उपलक्ष्य में दाऊदी बोहरा समाजजनो ने
नगर में अनुशासन कदमताल करते हुए बुरहानी स्काउट बैंड के साथ जुलूस निकाला।
जुलूस बोहरा मस्जिद परिसर से निकली जो नगर के बोहरा गली, कन्याशाला मार्ग,
खातिवाडा, जोगणिया माता चौराहा, धानमंडी, सर्राफा बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक,
माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार, होते हुए पुनः बोहरा मस्जिद परिसर
में पहुंची जहां जुलुस का समापन हुआ।
जुलुस में बुरहानी स्काउट बैंड ने तरह तरह की मधुर धुन बजाते हुए समस्त
नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया और अंत में सदर मुल्ला कुतुबुद्दीन जी,
पुलिस के साथी और वरिष्ठ जानो को सलामी देकर जुलूस का समापन किया।
नगर में जोगणिया माता चौराहा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही सभी
संगठनो ने निकलने वाले जुलूस की प्रशंसा की।
अंजुमन ए नजमी जमात कमेटी जावद ने पुलिस प्रशासन और जावद की जनता का आभार
माना।
सैयदना साहब की 78वी सालगिरह पर बुरहानी स्काउट बैंड के साथ भव्यता से निकला जुलूस
byIbrahim Bohra
-
0