
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में आज सबसे बड़ी पेशी होगी। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ करेगा। इस दौरान रणवीर को दीपिका के साथ रहने की परमिशन नहीं दी गई है। रणवीर ने NCB से कहा था कि दीपिका को कई बार घबराहट होती है, इसलिए पूछताछ के वक्त वे साथ रहना चाहते हैं।
अभी तक के अपडेट के मुताबिक दीपिका 10 बजे गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित NCB के गेस्ट हाउस पहुंचेंगी। उनके पहले अकेले में और फिर उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को सामने बैठकर पूछताछ की जा सकती है। दूसरी तरफ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को NCB के बैलार्ड एस्टेट स्थित हेड ऑफिस में 10.30 बजे बुलाया गया है। तीनों से अलग-अलग 5-5 यानी कुल 15 सवाल किए जा सकते हैं।
दीपिका से ये 5 सवाल किए जा सकते हैं
- क्या आपने कभी ड्रग्स ली या खरीदी है? अगर हां, तो कहां से और कैसे?
- अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कीजिए। करिश्मा प्रकाश और जया साहा के साथ 2017 की चैट आपकी है या नहीं?
- क्या आप करिश्मा को कब से जानती हैं? आपकी उनसे मुलाकात कैसे हुई, डिटेल बताएं।
- क्या आपने उन्हें कभी ड्रग्स का इंतजाम करने को कहा था या आपने उन्हें कितनी बार ड्रग्स खरीदने के लिए कहा? आपने ड्रग्स अपने लिए खरीदी या किसी और के लिए?
- क्या करिश्मा को आपने पेमेंट किया था? अगर हां तो उसका मोड़ क्या था? कोको रेस्टोरेंट में जो पार्टी हुई थी, क्या उसमें किसी तरह की ड्रग्स यूज हुई थी?
सारा अली खान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल
- अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कीजिए। सुशांत सिंह राजपूत से आपकी मुलाकात कैसे हुई और उनसे आपका क्या रिलेशन था?
- क्या सुशांत फिल्म केदारनाथ के समय से ड्रग्स ले रहे थे? क्या उनके साथ आपने भी कभी ड्रग्स ली?
- क्या आप सुशांत के साथ थाईलैंड गईं थीं? वहां आप लोगों ने ड्रग्स ली या आपकी टीम में से किसी और ने ऐसा किया?
- पावना स्थित फार्म हाउस पर आप सुशांत के साथ कितनी बार गईं थीं? क्या आप किसी ऐसी पार्टी में शामिल हुईं, जिसमें ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ?
- क्या कभी आपने किसी से ड्रग्स खरीदी? करमजीत उर्फ केजे नाम के शख्स को क्या आप जानती हैं? क्या वह कभी आपके पास ड्रग्स लेकर आया?
श्रद्धा कपूर
- पहली बार सुशांत से कब और कैसे मिली? पहली बार रिया से कब और कैसे मिली? क्या आपने रिया या सुशांत को कभी ड्रग्स लेते हुए देखा था?
- क्या 28 मार्च 2019 पावना में फिल्म छिछोरे की पार्टी में आप शामिल हुईं थीं? अगर हां तो क्या उस दिन पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था और क्या आपने भी ड्रग्स ली थी?
- जया साहा से आपकी मुलाकात कैसे हुई? एसएलबी कौन है? जिससे आप मिलना चाहती थी और क्यों? क्या उससे मुलाकात हुई, अगर हुई तो कितनी बार?
- आप क्या सीबीडी आयल ड्रग का सेवन करती हैं या किसी और के लिए मंगवा रही थी यह ड्रग? सीबीडी ऑइल जया किस जिंदल के जरिये आप को भेजने की बात कर रही है? एक्सप्लेन कीजिए?
- करमजीत उर्फ केजे नाम के शख्स को क्या आप जानती हैं? क्या वह कभी आपके पास ड्रग्स लेकर आया? या आपके लिए काम करने वाले किसी शख्स ने उससे कभी ड्रग्स खरीदा?
एक दर्जन से ज्यादा पैडलर पकड़े गए
बॉलीवुड और ड्रग सप्लायर्स के मायाजाल में घिरे 50 से जायदा बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल रिया और शोविक समेत 12-15 ड्रग पैडलर एनसीबी की गिरफ्त में हैं और सभी से पूछताछ जारी है। ये सभी ड्रग पैडलर ऐसे शातिर अपराधी हैं जिनका बॉलीवुड के बड़े सेलेब की पार्टियों में आना-जाना लगा रहता था। सुशांत और उनसे जुड़े ड्रग्स मामले की जांच देश की सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी टॉप एजेंसियां कर रही हैं। इसी के चलते नित नए खुलासे हो रहे हैं। रिया और उनके भाई शोविक की चैट में ड्रग्स की बात सामने आने के बाद से तो लगभग पूरे बॉलीवुड का ही ड्रग्स कनेक्शन से सीधा मामला जुड़ गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/local/maharashtra/news/sushant-singh-rajput-case-ncb-summons-deepika-padukone-sara-ali-khan-shraddha-kapoor-in-drug-probe-news-and-updates-127755080.html