नीमच, जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर
सभाकक्ष में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है, बैठक के
दौरान नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार और मनासा विधायक माधव मारू की मौजूदगी
में आगामी दिनों में बाजार बंद करनें का निर्णय लिया गया है बैठक के दौरान
जो निर्णय लिया गया है, उसमें आगामी 27, 30, 31 जुलाई को बाजार खुले
रहेंगे, साथ ही 28 और 29 जुलाई को जिलें में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इसी
क्रम में 1, 2 एवं 3 अगस्त तक जिलें में संपूर्ण लॉक डाउन रहेंगा आज जो
आदेश जारी हुआ है, वह केवल और केवल नीमच और मनासा तहसील के लिए लागू होगा,
जावद तहसील पूर्व में बंद होनें के चलतें बंद नहीं रहेगा, लेकिन जावद
शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा, साथ ही कृषि उपज मंडी भी
आगामी 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगी!