तेज आंधी से बोर्ड गिरे, DO उड़े लेकिन किसानों के चेहरे पर छाई खुशी।

जावद। ओमप्रकाश कसेरा।
 कल शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे कभी तेज धूप कभी बादलों की छांव से लोगों को गर्मी से राहत मिली दोपहर बाद घने बादलों से बारिश का दौर शुरू हुआ जो कभी तेज कभी मध्यम होती रही, आंधी के साथ हुई वर्षा से कहीं बोर्ड उड़े तो कहीं DO.
बारिश रुक रुक कर करीब एक घंटा हुई, बारिश से मौसम में ठंडक छा गई और मौसम सुहाना हो गया।
जावद वासियों के लिए यह खुशखबरी रही और क्षेत्र के किसानो ने खेतों में जाकर मक्का सोयाबीन आदि की भूमि शुरू की किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट