व्यापारी संघ की अपील - डरे नहीं, बाजार में आएं।

जावद।
अत्यंत लंबे समय के बाद जब पूरा देश अनलॉक फेज में चल रहा है, वही जावद नगर को बिना कारण कोरोना प्लेग्राउंड बनाया हुआ है और लॉक डाउन के साथ ही अन्य कई सारी वस्तुएं प्रतिबंधित की हुई है।
व्यापारी संघ ने अनेकोरूपी संघर्ष से बाजार को पुनः चालू करवाने की कोशिश की जिसका नतीजा यह निकला कि जिला कलेक्टर महोदय ने शुरुआती रूप में किराना, आटा चक्कियां, बीज भंडार, कृषि उपकरण आदि वस्तुओं की दुकानें सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की।
लेकिन इतनी मशक्कत के बावजूद सीमाएं बंद होने से तथा अन्य कारणों से ग्राहक बाजार से नदारद दिखाई दे रहे है, इसी संबंध में व्यापारी संघ जावद ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार का भय न रखते हुए, सरकार के नियमों का पालन करते हुए बाजार में आए और खरीददारी करे, इसका नतीजा यह होगा कि व्यापारियों का उत्साह पुनः लौटेगा और प्रशासन अन्य दुकाने खोलने के लिए कार्यवाही करेगा।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट