विदयुत उपभोक्‍ताओं की समस्‍याओं के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन

वितरण केन्‍द्रों पर होगा शिविरों का आयोजन

  नीमच संभाग के सभी विदयुत उपभोक्‍ताओं को सूचित किया गया है, कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत विभिन्‍न श्रेणियों के उपभोक्‍ताओं को राहत प्रदान की गई हैा इसके अलावा उर्जा विभाग द्वारा विगत माहों में जारी दियकों से संबंधित समस्‍याओं के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है।विदयुत वितरण केन्‍द्र नीमच शहर में 30 जून, 2 एवं 4 जुलाई 2020 को नीमच शहरी क्षेत्र में विदयुत उपभोक्‍ताओं की समस्‍याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया है। वितरण केन्‍द्र जीरन में 3 जुलाई 2020 को अरनिया बोराना, 4 जुलाई 2020 को, फोफलिया, 6 जुलाई 2020 कुचडौद में शिविर आयोजित किए गए है।   
        नीमच ग्रामीण प्रथम में 3 जुलाई 2020 को जमुनियाखर्दु, 4 जुलाई 2020 को भरभडिया, 6 जुलाई 2020 को डुगंलावदा में, नीमच ग्रामीण द्धितीय में 6 जुलाई 2020 को नीमच ग्रामीण द्धितीय, 7 जुलाई 2020 को धनेरियाकला, 8 जुलाई 2020 को ग्राम दारू में शिविर आयोजित किए जा रहे है। वितरण केन्‍द्र हर्कियाखाल में 3 जुलाई 2020 को हर्कियाखाल में, 6 जुलाई 2020 को भाटखेडा में, 10 जुलाई 2020 को चल्‍दू में शिविर आयोजित किए जा रहे है। 
       इसी तरह वितरण केन्‍द्र चीताखेडा में 4 जुलाई 2020 को चीताखेडा, 6 जुलाई 2020 को कराडिया महाराज में, 7 जुलाई 2020 को हरनावदा में तथा वितरण केन्‍द्र सावन में 3 जुलाई 2020 को सावन में, 7 जुलाई 2020 को भादवामाता में एवं 10 जुलाई 2020 को बोरदियाकला में विदयुत उपभोक्‍ताओं की समस्‍याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। विदयुत कम्‍पनी के कार्यपालनयंत्री श्री सी.एस.सोनी ने क्षेत्र के उपभोक्‍ताओं से इन शिविरों का लाभ उठाने का आगृह किया है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट