खुली दुकाने फिर भी बाजार में परस रहा सन्नाटा



जावद। नौशाद अली।
कोरोना की इस जंग में नगर जीत तो रहा है मगर दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर भी बना हुआ नजर आ रहा है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते नगर की समस्त दुकाने सहित बाजार को पूर्ण रूप से बंद रखने के निदेश थे इसके बाद कर्फ़्यू लागु में बीते कल से शर्तो के आधार पर बाजार की कुछ दुकाने खुली लेकिन फिर भी कोरोना का संकट हटने का नाम नहीं ले रहा है संचालक दुकान खोलकर ग्राहकों की राह ताकते हैं लेकिन कोरोना के भय से लोगों के कदम बाजार में खुली दुकाने की ओर नहीं पड़ रहे इसके चलते दुकानों पर अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है वही नगर का एक हिस्सा कंटेंनमेंट एरिया में होने के चलते बाजार में रौनक नही बन पा रही है अधिकतर दुकानों के संचालक भी कंटेंनमेंट एरिया क्षेत्र में निवास करते है। नगर में आटा चक्की, किराना, दूध डेयरी, मेडिकल स्टोर एवं कृषि सम्बंधित दुकाने प्रातकाल 8 से दोपहर 12 तक खुली रही लेकिन ग्राहकों का अभाव बना रहा। दूकान संचालको द्वारा बताया गया की लम्बे समय से नगर एवं बाजार की दुकाने बंद रही जिससे पिछले 3 माह से घरो में बैठे परिवार सहित लोगो के पास जमा पूंजी आवश्यक चीजो में खर्च होती गई एवं नगरीय सीमाएं सील होने से आसपास ग्रामीण क्षेत्रो से लोग खरीदी केसे आए। नतीजा यह रहा की जिसका सीधा असर नगर के व्यवसाय पर पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट