गंगा रेलवे पुल पर ट्रैक की मरम्मत के कारण 20 मार्च से बंद लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग का अप ट्रैक 29 अप्रैल से खुल जाएगा। पहले दिन झांसी-इंटरसिटी, झांसी पैसेंजर, रायबरेली पैसेंजर, बालामऊ पैसेंजर, मेमू सहित छह जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। कानपुर से लखनऊ रूट के करीब दस हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं निरस्त चल रहीं अप-डाउन की 13 ट्रेनें अगले दिन तीस अप्रैल से चलेंगी।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश