झाँसी - विश्व धरोहर दिवस पर आज 18 अप्रैल को संरक्षित स्मारकों का दीदार करने के लिए एक पाई भी खर्च नहीं करना पड़ेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सर्वेक्षण सहायक अभिषेक सिंह ने बताया कि झाँसी किला, रानीमहल, बरुआसागर किला, देवगढ़ सहित जिले के सभी संरक्षित स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। ओरछा संवाददाता के अनुसार ओरछा स्थित राज्य संरक्षित इमारत जहाँगीर महल, राजा महल, बेतवा नदी के किनारे स्थित छतरियाँ, लक्ष्मी नारायण मन्दिर में आमजन के लिए निःशुल्क प्रवेश की सुविधा रहेगी। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पर्यटक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से बने होम स्टे का भी भ्रमण कर सकते हैं।
Source - दैनिक जागरण