कानपुर। दिनांक 04 मार्च 2025 को पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय ने थाना गोविंदनगर क्षेत्र के अंतर्गत ढ़ाल चौराहा, चावला चौराहा एवं नन्दलाल चौराहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया तथा यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सख्त निर्देश दिए। ट्रैफिक संचालन को सुचारू बनाने हेतु दिए गए निर्देश:- गोविंदपुरी ढाल तिराहा: रेलवे स्टेशन गोविंदपुरी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एक सप्ताह के लिए चावला चौराहे की ओर One Way किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती: स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों के आवागमन को देखते हुए गोविंदपुरी ढाल पर ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस की भी अतिरिक्त तैनाती रहेगी। चावला चौराहा सुधार कार्य: गोविंदपुरी ढाल से स्टेशन जाने वाले मार्ग को "लेफ्ट कट फ्री" करने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार कर टूटे नाले के निर्माण हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त महोदय ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए और आमजन को सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) एवं थाना प्रभारी गोविंदनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कृपया यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें!
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश