ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गुप्ता पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं है,

 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गुप्ता पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं है,


ओमप्रकाश कसेरा

जावद विधानसभा क्षेत्र से लगातार 5 चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस नेताओं की जुबानी जंग जारी है जबकि विधानसभा चुनाव होने में अभी 4 वर्ष का समय है, इससे पहले कांग्रेस नेताओं में एकता दिखाई देने की बजाय गुट बाजी उभर कर सामने आ रही है,कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश गुप्ता द्वारा की जा रही बयान बाजी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव ने कहा कैलाश गुप्ता कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है,


कांग्रेस ने 5 विधानसभा चुनाव जीते,

72 वर्ष और 16 विधानसभा चुनाव में मात्र 5 विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीते देश की आजादी के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 1952 कांग्रेस से बद्री दत्त भट्ट,

1972 कन्हैयालाल नागौरी,

1985 चुन्नीलाल धाकड़,

1993 घनश्याम पाटीदार,

1998 घनश्याम पाटीदार, इस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने 72 वर्ष के राजनीतिक सफर में कुल 5 विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाई और वर्ष 2013 से आपसी गुट बाजी के कारण कांग्रेस पार्टी लगातार चुनाव हार रही है फिर भी कांग्रेस पार्टी के नेता इसको लेकर गंभीर नहीं है और लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं, और सत्ता पक्ष के नेता भी यही चाहते हैं कि कांग्रेस नेताओं में आपसी गुटबाजी और जुबानी जंग हमेशा जारी रहे, जिसका फायदा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सत्ता पक्ष के नेताओं को प्राप्त होता रहे परंतु फूट डालो और राज करो की नीति को कांग्रेस नेता समझ नहीं पा रहे हैं, जिससे वह लगातार एक दूसरे के खिलाफ लगातार जमकर बयान बाजी कर रहे हैं,


भाजपा ने 11 विधानसभा चुनाव जीते,

72 वर्ष और 16 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 विधानसभा चुनाव जीत कर फिलहाल अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम किया है,

1957 जनसंघ वीरेंद्र कुमार सकलेचा,

1962 जनसंघ वीरेंद्र कुमार सकलेचा,

1967 जनसंघ वीरेंद्र कुमार सकलेचा,

1977 जनता पार्टी वीरेंद्र कुमार सकलेचा,

1990 भाजपा दुलीचंद जैन,

1980 भाजपा वीरेंद्र कुमार सकलेचा,

2003 भाजपा ओमप्रकाश सकलेचा,

2008 भाजपा ओमप्रकाश सकलेचा,

2013 भाजपा ओमप्रकाश सकलेचा,

2018 भाजपा ओमप्रकाश सकलेचा,

2023 भाजपा ओम प्रकाश सकलेचा,

इस प्रकार जनसंघ से लगाकर जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक 11 विधानसभा चुनाव जीतकर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है, भारतीय जनता पार्टी में भी गुटबाजी रही है, परंतु भाजपा में गुटबाजी का असर पार्टी संगठन पर कभी नहीं रहा क्योंकि संगठन के सामने पार्टी से विद्रोह करने वाले नेताओं का वजूद लगभग समाप्त हो जाता है, इसलिए गटबाजी का असर भाजपा में दिखाई नहीं देता है,


कांग्रेस पार्टी से विद्रोह करने वाले नेता संगठन पर हावी रहते हैं, यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी समाप्त नहीं हो रही है, क्योंकि संगठन के नेताओं की अपील, पार्टी से विद्रोह करने वाले नेता सुनते नहीं है, सभी एक दूसरे को विधानसभा चुनाव हराने के लिए पर्दे के पीछे से तैयार रहते हैं जब मैं विधानसभा का चुनाव हार गया तो तुम्हें भी विधानसभा चुनाव जीतने नहीं दूंगा इसी तर्ज पर एक दूसरे को चुनाव हराने के लिए अभी से तैयारी की जा रही है, कि कांग्रेस पार्टी जिस किसी को अपना उम्मीदवार घोषित करें और उसे किस प्रकार हराया जाए संभवत इसकी रणनीति पर कार्य हो रहा है,


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राव से इस विषय में कल रविवार को चर्चा की गई

जिस पर उन्होंने कहा विगत दिनों कैलाश गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी को लेकर जो मनगढ़ंत वीडियो वक्तव्य से जारी किया है,

जिसमें भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया जा रहा है, इसलिए मेरी ओर से यह वक्तव्य जारी किया जा रहा है कि कैलाश गुप्ता कांग्रेस पार्टी की छवि खराब कर भाजपा को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, एवं गुप्ता कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है, इस प्रकार की गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने