कब्रिस्तान के गेट पर ताला लगाने का विरोध,
एसडीएम ने बताया आपसी मामला
ओमप्रकाश कसेरा
जावद स्थानीय अठाना दरवाजा बाहर धनेरिया जाने वाले मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर ताला लगाने के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया,
जनसुनवाई में दिया गया ज्ञापन, मंगलवार को तहसील कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए ज्ञापन मैं दर्शाया गया है कि
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदया उपखंड कार्यालय विषय
आम मुस्लिम कब्रिस्तान की व्यवस्थाएं संभाल रहे व्यक्तियों द्वारा कब्रिस्तान के में गेट पर ताला लगा दिए जाने से समाज जनों को कब्रिस्तान में आने-जाने की परेशानी हो रही है, अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि अठाना दरवाजा बाहर स्थित आम मुस्लिम कब्रिस्तान सभी मुस्लिम बिरादरियों के परिवारों में इंतकाल होने पर दफन लिए उक्त कब्रिस्तान है, वर्षों से ही उक्त कब्रिस्तान की व्यवस्थाएं समय-समय पर संभालने वाले व्यक्ति बदले जाते रहे, कभी भी पुराने समय से उक्त गेट पर किसी ने ताला नहीं लगाया, परंतु लगभग डेढ़ महीने के अंतराल में कब्रिस्तान की व्यवस्थाएं संभाल रहे लोगों द्वारा पुलिया पर से कब्रिस्तान में दाखिल होने वाले गेट पर ताला लगा दिया गया है, इसके साथ ही गेट के पास एक लोहे की चकरी फिटिंग करवाई गई है, जिससे कब्रिस्तान के अंदर केवल एक व्यक्ति ही दाखिल हो सकता है,
ऐसे समय में कब्रिस्तान के अंदर मुस्लिम समाज के समाज जनों को अपने महरूमो की कब्र पर फातिहा दरूद करने के लिए अपने वाहन कब्रिस्तान के बाहर मुख्य गेट पर ही रोकने के साथ कब्रिस्तान के अंदर दाखिल होकर डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर अपने मेहरूमो की कब्र तक पहुंचना पड़ रहा है, जिससे कई बुजुर्गों ने कब्रिस्तान जाना बंद कर दिया है,
जब मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कब्रिस्तान के मुख्य गेट से ताला हटाने के लिए कहा गया परंतु किसी के द्वारा भी ताला नहीं हटाया गया, अतः श्रीमान महोदया से विनम्र निवेदन है कि कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर लगाए गए ताले को हटवाने का कष्ट करें,
नगर परिषद द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया, करीब 10 वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्षा सारिका भूपेंद्र बोहरा
के कार्यकाल में उक्त कब्रिस्तान के अंदर जाने के लिए सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया,
इन्होंने दिया ज्ञापन
हाजी ख्वाजा हुसैन मेवा फरोश, सैयद बशीर पहलवान, हाजी जमाल खान, हाजी सुलेमान अहमद छिपा, नारू शाह
गफ्फार खान, जाकिर हुसैन आदि के द्वारा लगभग 65 लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया,
एसडीएम प्रीति संघवी
से इस संबंध में चर्चा की गई, उन्होंने कहा मुस्लिम समाज के लोगों का यह निजी मामला है इसलिए
इस मामले को समाज के लोगों द्वारा ही मिल बैठकर सुलझाना चाहिए
फिर भी वह मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों से चर्चा कर सुलह करवाने का प्रयास करेगी,
शहर काजी आदिल रजा से इस विषय में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया, वह किसी कार्य में व्यस्त थे इसलिए उनसे चर्चा नहीं हुई,
कब्रिस्तान कमेटी के सदर जुबेर मुल्तानी से इस मामले को लेकर जानकारी प्राप्त की गई, उन्होंने कहा मुस्लिम समाज के लोगों से सलाह मशवरा करने के बाद कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर ताला लगाया गया है, क्योंकि कब्रिस्तान के अंदर मवेशी एवं कुछ शरारती तत्व दाखिल हो रहे थे, इसीलिए ताला लगाया गया है, एवं पास में एक चकरी लगाई गई है जिससे एक, एक, व्यक्ति अंदर दाखिल हो सकता है, प्रत्येक शुक्रवार एवं अन्य मौके पर कब्रिस्तान का गेट खुला रहता है, अंदर जाने के लिए किसी को मना नहीं है, इस प्रकार ज्ञापन देकर कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है, जो समाज के लिए ठीक नहीं है,
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि भूपेंद्र बोहरा
से सीसी सड़क के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, उन्होंने कहा उस समय मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कब्रिस्तान के अंदर सीसी सड़क निर्माण कार्य की मांग की गई, तत्पश्चात नगर परिषद द्वारा उक्त कब्रिस्तान के अंदर, एवं खोर दरवाजा बाहर मुक्तिधाम एवं रामपुरा दरवाजा बाहर मुक्तिधाम के अंदर सीसी सड़क एवं टाइल्स लगाने का कारण करवाया गया था,