National Road Safety Month का समापन, पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया जागरूकता कार्यक्रम कानपुर उत्तर प्रदेश

दिनांक 31 जनवरी 2025 को GIC चुन्नीगंज में नेशनल रोड सेफ्टी मंथ के समापन के अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं नागरिकों को यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव एवं अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने एवं उनका पालन करने की अपील की। इस अवसर पर यातायात विभाग के अधिकारी, शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुलिस विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया कि यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

UP Police
Kanpur Nagar 
Traffic Police

संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने