रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
अलवर शहर में दीपोत्सव पर रही भीड़भाड़
अलवर शहर के बाजार में दीप उत्सव की तैयारी में बाजार में नहीं भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासन हो गया अलर्ट और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करवाई जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो दीपावली को देखते हुए हवा शहर के बाजार में जगमगाती हुई लाइट लगाई गई जिसमें हर गली हर चौराहा को सजाया गया और सड़क के किनारे इतनी दुकान लग गई की निकलना हो गया मुश्किल हर किनारे पर दुकान लगा दी गई जिससे बाजारों में शहर वासियों ने खरीदारी करी व्यापार महासंघ की तरफ से अलवर शहर में चौराहा पर होर्डिंग बैनर लगाए गए और पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया घंटाघर के पास दुकान लगाने वाले से हमने बात की तो उसने बताया दिवाली में इस बार अच्छी बिक्री होगी और मार्केट में इस बार अच्छा चलेगा काफी समय से मार्केट बहुत डाउन चल रहा था दिवाली के सीजन में मार्केट में अच्छा काम होता है जिसको देखते हुए सभी व्यापारी भाइयों ने अपनी दुकान में माल भरना शुरू कर दिया