*उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसार में संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई*
संवाददाता मुकेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट
बंगरा (झांसी) न्याय पंचायत उल्दन बंगरा की खेल कूद प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसार में सम्पन्न करवाई गई प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत संकुल प्रभारी टीकाराम श्रीवास प्रधानाध्यापक के द्वारा करवाया गया जिसमें विभिन्न खेल कबड्डी खो खो गोला फेंक १०० मीटर की दौड़ आदि प्रतियोगिता कराई गई इसमें खेलों के मुख्य निर्देशक प्रिंस कुमार खेल शिक्षक रहे
खेलों में चढ़रऊ धवारी विद्यालय से आए छात्रों ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और वहीं दूसरी टीम उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसार की द्वितीय स्थान पर रही इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता में दादपुरा प्राथमिक विद्यालय विद्यालय से आए छात्र आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बालिकाओं में प्रथम स्थान यशिका प्राथमिक विद्यालय बांसार ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय चढ़रऊ धवारी आशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में चाहत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसार प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महेंद कुमार खटीक द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए विशेष सहयोग रहा
खेल कूद प्रतियोगिता के समापन पर नोडल शिक्षक संकुल ने पुरस्कार देकर बच्चों का मनोवल बढ़ाया एवं कहा कि खेल बच्चों एवं बड़ों के दैनिक जीवन में आवश्यक है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता रहता है
इस मौके पर किरणलता (ए आर पी) उमाशंकर, अशोक पटेल, रमेश कुमार रजक,अविनाश त्रिपाठी,निकेश कुमार, सुरभि यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे