मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) - भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव उम्मीदवार - 172 - अनुशक्ति नगर विधानसभा मतदान संघ से चुनाव लड़ेंगे भाई अतिक सरकार और समाज में 15 से 20 साल से राजनीति को बड़े करीब से जाना और देखा भाई अतिक सरकार साहब की सोच को सलाम करती है इस देश की जनता गिरजा शंकर अग्रवाल ने जब सरकार साहब से पूछा कि आप नया क्या करेंगे। इस देश कि जनता के लिए तो सरकार साहब ने कहा की क्षमता मूल समाजवाद और समान अवसर की बात करने वाला ही इस देश का असली देशवासी है। उन्होंने कहा, कि धर्म के नाम से वोट लेने वाले इस देश के आतंकवादी है। भारत लोगों को जोड़ने का नाम है। तोड़ने का नहीं लोगों को टुकड़ों में बताकर अगर हम राजनीति करते हैं। तो हम भी आतंकवादी हैं। इस देश में सियासत जोड़ने की होनी चाहिए तोड़ने की नहीं। और इसी मुद्दे पर हम चुनाव लड़ने की सोच रखते हुए। इस देश को बदलने की बात करते हैं। एक्ट्रेस सपना पटेल सरकार साहब का पूरा समर्थन कर रही है।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर