जावद विधानसभा कांग्रेस नेता समंदर पटेल को बुधनी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी


जावद विधानसभा कांग्रेस नेता समंदर पटेल को बुधनी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी

जावद ,   मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए जावद विधानसभा से प्रत्याशी रहे समंदर पटेल  को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस पार्टी ने उनके जमीनी अनुभव, दायित्व के प्रति समर्पण और संगाठात्मक कौशल को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
समंदर पटेल ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा, "बुधनी मैं पूरी निष्ठा के साथ काम करूंगा और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने