एम.आरिफ़ खान
यूपी के बदायूं में बेरहम पति ने सुनियोजित तरीके से अपनी ही पत्नी को मौत की नींद सुला दिया ! हत्यारे ने कत्ल करने के बाद उझानी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन कोतवाल मनोज कुमार , एसएसआई मनोज कुमार सिंह , एसओजी टीम के आगे उसके सारे मन्सूबे फेल हो गये और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया !
थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के मानकपुर गांव का रहने वाला 26 वर्षीय सरताज पुत्र मुनतियाज अपनी 24 वर्षीय पत्नी समरीन उर्फ निदा के साथ दिल्ली से दवा दिलाने के बहाने उझानी आया था। पति-पत्नी के कोई बच्चा नहीं था जिससे दोनों के बीच मतभेद थे और उसने दिल्ली में ही पत्नी को मौत के घाट उतारने का ताना बाना बुना था । मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के राजनगर में ही अपनी पत्नी समरीन उर्फ निदा का गला दबाकर व चाकू से कई वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और गांव जाकर झूठी अफवाह फैलाते हुए लूट और हत्या की कहानी रच डाली और थाने जाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व हत्या की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में गठित कोतवाली उझानी पुलिस व एसओजी पुलिस और सर्विलांस की टीमों ने कुछ ही घंटो बाद घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल मनोज कुमार , एसएसआई मनोज कुमार सिंह व एसओजी टीम ने हत्यारोपी पति सरताज से जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व दस्ताने बरामद कर उसे जेल भेज दिया।