4 दिन से पूरा गांव अंधेरे में जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने लिया संज्ञान .. जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर
रिपोर्टर :- विकाश गुप्ता
भैयाथान - जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत अधीनापुर के ग्रामीण बिगत चार दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है ।
भैयाथान विधुत विभाग पर 33kb फाल्ट ल मुद्दा हमेशा से ही होते आ रही हैं विद्युत विभाग की घटिया सामग्री से के कारण ग्रामीण वह पूरा क्षेत्रवासी काफी परेशान है।
बिगत 4दीन से बरसात के मौसम जहां रात में साँप बिछी का डर बना रहता है फिर भी ग्रामीण मजबूरीवश अंधेरा में रहने को विवश है लेकिन जैसे ही इस विषय को जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह को पता चला तत्काल उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाकर उनका हाल जाना वहीं इस विषय में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कहा । विभाग के द्वारा जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही।