जावद। नौशाद अली।
नगर में दाऊदी बोहरा समाज ने आज ईदुलजुहा का त्यौहार बहुत ही शिद्दत और उत्साह के साथ मनाया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकारी गाइड लाइन की अनुपालना में समाज के लोग बोहरा गली स्थित जैनी मस्जिद पर एकत्रित नहीं हुए और अपने धर्म गुरू के फरमान का पालन करते हुए दाऊदी बोहरा समाज ने अपने घरों पर ही रहकर नमाज अदा करके दुआ मांगी इसके पश्चात कुर्बानी का सिलसिला प्रारम्भ हुआ। समाज के इब्राहिम बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया की परम्परागत तौर पर ईदुल अजहा की विशेष नमाज सुबह 6: 20 बजे घरों पर ही अता कर कुबार्नी दी गयी। मुल्क और समाज में अमनोअमन एवं खुशहाली की कामना की गई। संक्रमण के चलते समाजजन एक दुसरे से गले भी नहीं मिले, दूर से ही सलामती की दुआएं की।
Tags
#jawad