प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे देश के नाम संदेश देंगे, चीन के साथ सीमा विवाद और अनलॉक-2 पर बात कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ऑफिस ने सोमवार रात ट्वीट कर यह जानकारी दी।यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे। हालांकि, कहा जा रहा है कि वे देशवासियों से अनलॉक 2 की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर सकते हैं।वहीं, चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर भी बात कर सकते हैं।

सरकार ने सोमवार को अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी की हैं।यह प्रधानमंत्री का छठवां राष्ट्र के नाम संबोधन होगा, जो वह कोरोना के दौर में देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

  • 19 मार्च:पहले संबोधन में जनता कर्फ्यू का ऐलान।
  • 24 मार्च:दूसरे संबोधन में 21 दिन का लॉकडाउन।
  • 03 अप्रैल:तीसरे संबोधन में दीप जलाने की अपील।
  • 14 अप्रैल:चौथे संबोधन में लॉकडाउन-2 की घोषणा।
  • 12 मई:20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, लॉकडाउन 4.0 का ऐलान।

ये खबरें भी पढ़ें...

1. अनलॉक-2 के लिए नई गाइडलाइन / स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जुलाई तक बंद रहेंगे, लेकिन 15 जुलाई से सरकारी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुल सकेंगे
2. अनलॉक-2 में नई सहूलियत / दुकानों पर 5 से ज्यादा लोगों को एंट्री मिल सकेगी, नाइट कर्फ्यू में ढील एक घंटे बढ़ी; अब सुबह 5 से रात 10 बजे तक बाहर रह सकेंगे



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/national/news/pm-narendra-modi-address-nation-today-updates-india-china-ladakh-standoff-and-coronavirus-cases-in-india-continue-to-rise-on-daily-basis-127462828.html

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट