समन्दर पटेल के नेतृत्व में की आतिशबाजी

जावद :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दुवारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर तरुण बाहेती को नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद जावद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
रविवार रात जावद बस स्टैंड पर समन्दर पटेल मित्र मंडल ने एकत्रित होकर आतिशबाजी की। उन्होंने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह संगठन के लिए नए और ऊर्जावान दौर की शुरुआत है। 
इस अवसर पर निर्भयराम धाकड़, प्रहलाद बग्गड़ पार्षद पतिनिधि, महेश धाकड़, आय टी सेल इब्राहिम बोहरा,नितीन राठोर, मनोहर ,सबीर भाई पहलवान,जयन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत,कैलाश गुप्ता,मधु पांडे ,पूर्व पार्षद लाभचन्द सावलिया,योगेश कारपेंटर,दशरथ मन्दारिया,कोमल बग्गड़,मुरताहजा बोहरा,सुनील धाकड़, नीलेश बैरागी,नवीन कारपेंटर, मुकेश तेली,अशरफ मुल्तानी,मानवेन्द्र सिंह चुण्डावत,
आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने