सावन में शिवभक्ति की धूम: छैनाकछार (बी) के नीलकंठ मंदिर में जारी है एक माह का विशेष शिव अभिषेक

श्रावण मास की पावन बेला में पूरे देशभर में शिवभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। शहर से लेकर गांव तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव छैनाकछार (बी) में स्थित नीलकंठ मंदिर भी शिवभक्तों के आस्था का केंद्र बना हुआ है।इस मंदिर में सावन के पहले दिन से ही एक माह का विशेष शिव अभिषेक अनुष्ठान चल रहा है। रोजाना सुबह और शाम भक्तजन भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण हर दिन "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारों से गूंज रहा है।ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है और स्थानीय युवाओं की टोली आयोजन की व्यवस्थाएं संभाल रही है। विशेष बात यह है कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, जिससे यह स्थान एक शिवभक्ति के महाकुंभ में तब्दील हो गया है।मंदिर समिति के अनुसार, पूर्ण सावन मास तक यह अभिषेक अनुष्ठान जारी रहेगा, और अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और ठंडे जल की व्यवस्था भी की गई है।शिवभक्तों के लिए यह एक अद्भुत अवसर है जब गांव के हृदय में स्थित यह प्राचीन मंदिर सजीव आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने