
भोपाल:- पूज्य सद्गुरुदेव श्री बजरंग दास दादाजी महाराज की दिव्य प्रेरणा एवं पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री पंकज जी शर्मा के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में, सावन मास की मासिक शिवरात्रि पर भोपाल के अनेक मंदिरों एवं श्रद्धालुओं के घर-आंगनों में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ पार्थेश्वर शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।सावन के इस विशेष अवसर पर, भक्तों ने गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, पुष्प और पंचामृत से रुद्राभिषेक कर भगवान शिव का आह्वान किया। हर घर, हर मंदिर शिवमय बन गया। पार्थेश्वर शिवलिंग निर्माण के माध्यम से हर भक्त ने शिव की दिव्यता का स्पर्श पाया। यह आयोजन केवल धार्मिक कृत्य नहीं, बल्कि गुरुचरणों की प्रेरणा से आत्मा के उत्थान की अनुभूति बना। शिवभक्ति और गुरु-समर्पण के इस अद्भुत समागम ने भोपाल में एक नवीन आध्यात्मिक चेतना का संचार किया।