कवयित्री डॉक्टर सलोनी चावला की गज़ल म्यूज़िक एल्बम 15 प्लेटफार्मस पर रिलीज़



 

काव्य शिरोमणि तथा साहित्य शिरोमणि सम्मानित कवयित्री डॉक्टर सलोनी चावला कशिश काव्य मंच की उपाध्यक्ष हैं। पेशे से स्वास्थ्य शिक्षा में डॉक्टरेट हैं तथा पोषण वैज्ञानिक हैं। वह कवयित्री, शायरा,गज़ल लेखिका, गीत लेखिका तथा गायिका भी हैं।

हाल ही में उनकी एक बेहद दर्द भरी गज़ल एन. डी. प्रोडक्शंस की निवेदिता दत्ता के द्वारा खूबसूरत धुन और संगीत दिया गया तथा गायक चाँद माथुर जी ने उनकी लिखी गज़ल को अपनी खूबसूरत आवाज़ से नवाज़ा। उनकी यह गज़ल सोशल मीडिया के 15 ऑडियो और वीडियो प्लेटफार्मस पर रिलीज़ की गई है जैसे अमेज़ौन म्यूज़िक, यूट्यूब म्यूज़िक, एप्पल म्यूज़िक, स्पॉटिफाई, जियोसावन, गाना, साउंडक्लाउड, शाज़म, सलोनी शायरी एंड सोंग्स फेसबुक पेज, डॉक्टर सलोनी चावला यूट्यूब चैनल, सलोनी चावला फेसबुक, सलोनी चावला इंस्टाग्राम, बूमप्ले ऐप, डीज़र एप। 
नव सरोकार फाउंडेशन द्वारा नई दिल्ली में बहुत ही शानदार विमोचन किया गया। SSS संगीत और नृत्य अकादमी ने नई दिल्ली में इस ग़ज़ल के वीडियो का भी विमोचन किया जिसमें खुद कवयित्री डॉक्टर सलोनी चावला जी ने ही अभिनय किया है। श्रोता इस ग़ज़ल को बेहद पसंद कर रहे हैं चाहे वह गज़ल के बोल हों, चाहे धुन हो, चाहे गायकी हो। गज़ल बेहद हृदय स्पर्शी महसूस हो रही है श्रोताओं को। उनका कहना है कि जितने खूबसूरत और हृदय स्पर्शी इसके बोल हैं, उतनी ही उसकी धुन और उतनी ही गायकी। 

उनके दो यूट्यूब चैनल, 4 एकल प्रकाशित पुस्तकें, अनेकों प्रकाशित संकलन, चार रेडियो स्टेशनों में प्रसारित 11 प्रोग्राम, न्यूज़पेपर्स और न्यूज़पोर्टल्स में अनगिनत प्रकाशित रचनाएं, कई लाइव यूट्यूब और फेसबुक शोज़ हैं। वह एक अंतर्राष्ट्रीय कविता तथा संगीत प्रतियोगिता में पाँच बार न्यायाधीश रह चुकी हैं तथा कई बार उनको काफी प्रोग्राम्स में मुख्य अतिथि के रूप में भी सम्मानित किया गया है। कविता प्रतियोगिताओं में कई बार इनाम जीत चुकी हैं और 51 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। 

यह डॉक्टर सलोनी चावला जी की पहली गज़ल म्यूज़िक एल्बम है जो 15 ऑडियो वीडियो प्लेटफार्मस पर रिलीज़ हुई है। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि वह यूं ही उन्नति करती रहें और विश्व में विख्याति प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने