दिनांक 14.04.2025 को अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा नाना राव पार्क का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पार्क में आयोजित कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आमजन को अम्बेडकर जी के आदर्शों पर चलने, समाज में भाईचारा बनाए रखने और कानून का सम्मान करने की अपील की यातायात और सुरक्षा - कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। मौके पर श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री मनोज कुमार पाण्डेय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मौजूद रहे ।
UP Police Kanpur Nagar
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश