वाहन को साइड देने पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रेलर
जावद के मोरका- महेशपुरिया रोड पर एक सीमेंट से भरा ट्रेलर पलट गया है। गनीमत रही कि ट्रेलर पलटने से ड्राइवर किसी तरह बच गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, मंगलवार को सीमेंट से भरा एक ट्रेलर आरजे 09 जीसी 8571 जो जावद से निकलकर मोरका महेशपुरिया होकर रतलाम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मोरका महेशपुरिया के बिच एक वाहन को साइड देने पर ट्रेलर नियंत्रण होकर एकदम से वह सड़क से निचे उतरकर खाई में पलट गया। ट्रेलर के पलट जाने से आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही ट्रेलर पलटने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची। वही इस दुर्घटना में सीमेंट से भरे टेलर के पलटने से कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन ट्रेलर जहां खाई में पलटा वह करीबन 7 फीट की बताई जा रही है। इससे उस पर रखा सीमेंट पूरी तरह बिखर गया जिसको निकालने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।