इस वक्त की सबसे बड़ी खबरें
EVM पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
SC ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि EVM में संरक्षित चुनावी डेटा को फिलहाल नष्ट न किया जाए। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने याचिका में मांग की है कि वोटों की गिनती के बाद भी मशीनों का डेटा नष्ट न किया जाए, ताकि हारने वाले कैंडिडेट को कोई शंका हो तो उसे दूर किया जा सके। साथ ही EVM की जली हुई मेमोरी और माइक्रो कंट्रोलर को पेशेवर इंजीनियर से सत्यापित कराया जाए कि EVM से छेड़छाड़ नहीं हुई है।